BIHARBreaking NewsSTATE

गायघाट के शिवदाहा में जनता पुराने चेहरों से दिखी नाराज तो नये चेहरों पर जताया भरोसा

गायघाट के शिवदाहा में जनता पुराने चेहरों से दिखी नाराज तो नये चेहरों पर जताया भरोसा

Repoted by Deepak

गायघाट। प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में मतदान बाद शुक्रवार को हुई मतगणना से खुश दिखे जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों ने कहा कि गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने विकास को ही अपना मुद्दा बनाया।शिवदाहा से मुखिया पद के लिए जीते गणेश ठाकुर और नये चेहरे पंसस सतेन्द्र मिश्रा ने बताया कि विकास के मुद्दे पर मतदाताओं ने किया चोट, प्रत्याशियों की छवि ही आया काम विकास को ही अपना मुद्दा बनाया।

गायघाट प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों से विजयी हुए मुखिया प्रत्याशियों ने कहा कि मतदाताओं ने गांव की बागडोर स्वच्छ छवि एवं विकास करनेवाले के पक्ष में मतदान किया। साथ ही प्रत्याशियों के द्वारा दिए गए प्रलोभनों को दरकिनार कर विकास की उम्मीद पर वोट से चोट की है। जीत पर बधाई देते हुए कहा कि गांव का विकास ही हमलोगों का अहम मुद्दा रहा। इस बार गांव की सरकार की बागडोर एक स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति के हाथों में सौंपे हैं। बोले इस बार के पंचायत चुनाव में दबंगों की दाल नहीं गल सकी। जीत के बाद दोनों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने तरह तरह के हथकंडे अपनाए। कोई जातीय समीकरण का सहारा लिया तो कोई पैसा व दबंगता के बल पर चुनाव जीतना चाहता, लेकिन पंचायत के मतदाताओं ने ऐसे विकासदूत का तलाश किया,जो सही मायने में हमलोगों के विश्वास पर खड़ा उतरे। जीत पर बधाई देते हुए समर्थक मतदाताओं ने प्रसन्नता का इजहार किया है। मतगणना स्थल पर मौजूद अलग-अलग क्षेत्रों के प्रत्याशी समर्थकों ने कहा कि दूसरे चरण में भी बदलाव की बयार बही है। अधिकांश पंचायती में बदलाव देख जा रहे हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.