मुजफ्फरपुर : भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सेवा और समर्पण अभियान के तहत स्थानीय जिला कार्यालय में पिछले 17 सितम्बर से प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी के सातवें दिन शुक्रवार को जिला भाजपा द्वारा स्कूली बच्चों के बीच निबंध, भाषण, चित्रांकन एवं रंगोली आदि पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जहां विजयी प्रतिभागियों को ट्रौफी देकर सम्मानित किया वहीं प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल देकर सम्मानित किया ।
मौके पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि संगठन एवं समाज के साथ रचनात्मक कार्यो की निरंतरता ही भाजपा का मजबूत आधार है इनके बल पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है ।
शिक्षा, चिकित्सा, सामरिक महत्व के साजो सामान एवं सड़क बिजली पानी कृषि रेल उद्योग आदि क्षेत्रों में मोदी जी के नेतृत्व में नए मापदंड स्थापित किए जा रहे हैं कोरोना कालखण्ड में विश्व में भारत ने अपने महत्व को प्रतिपादित किया है आज संपूर्ण विश्व भारत की तरफ नजर बनाये हुए बैठा है तथा भारत भी सब की उपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व से जुड़ी उन सारे पक्षों से जन-मानस विशेषकर आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराने के उद्देश्य से यह चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सिर्फ सत्ता के गलियारों तक पंहुचना नही बल्कि रचनात्मक कार्यों के माध्यम से समाज में जन जागृति लाना भी है।
जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा राजनीतिक संगठन है, जो निरंतर संगठन की गतिविधियो के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत देश हित आम जन सेवार्थ के लिए रचनात्मक कार्यों की निरंतरता बनाए रखती है।
ऐसे में कार्यकर्ताओं में संगठन के साथ साथ राष्ट्र के प्रति निष्ठा का भाव एवं जन-मानस में भाजपा के प्रति अटूट विश्वास का भाव सदैव बना रहता हैं।

प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी :-
निबंध प्रतियोगिता में –
प्रथम – अंकुश कुमार, द्वितीय-शशांक कुमार, तृतीय- कर्ण कुमार.
चित्रांकन प्रतियोगिता में –
प्रथम – कृति कुमारी,
द्वितीय -करिश्मा,
तृतीय -अंकित कुमार,
भाषण प्रतियोगिता में –
प्रथम -सुभानी कुमारी,
द्वितीय -खुशबू कुमारी,
तृतीय -दीपांशु कुमार,
रंगोली प्रतियोगिता में –
प्रथम -कोमल कुमारी,
द्वितीय -उमा भवानी,
तृतीय -शिल्पी कुमारी,

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, जिला मंत्री सुरेश चौधरी, संजीव झा, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार, संचित शाही, मीडिया प्रभारी सुजीत ककुमार धनंजय झा, ओमप्रकाश तिवारी,डॉ रागिनी रानी, अभिषेक सौरभ, आशीष अग्रवाल, नंद किशोर पासवान, देव कुमार शामिल हुए.
Leave a Reply