BIHARBreaking NewsSTATE

#BIHAR: अगले हफ्ते से और बढ़ेगी ठंड, रात और सुबह में कुहासा बढ़ने की भी है संभावना..

अभी ठंड से रा’हत मिलने की कोई संभावना नहीं है. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. ऐसा अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश की संभावना जताई गयी है. सुबह से ही आसमान में बादल छा’ए हुए हैं. एक बार फिर से ठंड का प्र’कोप बढ़ता दिख रहा है.मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य के ऊपर बने साइक्लोनिक स’र्कुलेशन का असर धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. अगले हफ्ते से आकाश साफ हो जाएगा, जिससे न्यूनतम तापमान घ’टेगा और अधिकतम बढ़ेगा. इससे दिन में तो लोग रा’हत महसूस करेंगे, पर रात में ठंड बढ़ जाएगी.

आज राज्य के कुछ हि”स्सों में बारिश भी हो सकती है जबकि शुक्रवार को भी पटना के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 22.6 डि’ग्री रि’कॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डि’ग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डि’ग्री रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है.हालांकि दिन भर बादलों की लु’का-छिपी का खेल चलता रहा. अन्य जिलों की बात करें तो गया, भागलपुर और पूर्णिया में भी लोगों को ठंड से राहत मिली. गया का अधिकतम तापमान 23.9 डि’ग्री जबकि न्यूनतम 12.5 डिग्री द’र्ज किया गया. आपको बता दें कि ठंड से उत्तर बिहार में 5 लोगों की मौ’त हो गई.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.