फिर शहनाज जब बेड पर बैठी होती हैं तो सिद्धार्थ दौ’ड़कर उनके पास जाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ, शहनाज के सिर पर किस करते हैं। इतना ही नहीं, सिद्धार्थ जब किचन में खड़े होते हैं तो शहनाज उनसे कहती हैं कि ‘क्या मुझे एक चम्मच दे सकते हैं?’सिद्धार्थ कहते हैं कि ‘क्या तुम्हें एक चम्मच की जरूरत है बेबी।
‘ये सब देखकर शेफाली जरीवाला, विकास गुप्ता से कहती हैं, दोनों बहुत क्यूट लगते हैं।जिसके बाद विकास गुप्ता कहते हैं, दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हैं। फिर शेफाली कहती हैं, नहीं ये उस तरह का प्यार नहीं है जिसके बाद विकास कहते हैं, हां ये उसी तरह का प्यार है।
Leave a Reply