Breaking NewsInternational

Corona के बीच चीन में पैदा हुई नई आफत, ख’तरनाक Monkey B Virus की एंट्री से फैली द’हशत, एक कि मौ’त

बीजिंग.  बीजिंग (Beijing) के एक पशु चिकित्सक में मंकी बी वायरस के रूप में चीन के पहले मानव संक्रमण मामले की पुष्टि की गई थी. अब वायरस से उसकी मौ’त हो गई है लेकिन मरीज के करीबी फिलहाल इस वायरस (Virus) से सुरक्षित हैं. उनमें ये वायरस नहीं पाया गया है.

53 वर्षीय पशु चिकित्सक, जो गैर-मानव प्राइमेट्स पर शोध करने वाली संस्था के लिए काम करते थे, में मार्च की शुरुआत में दो मृत बंदरों को विच्छेदित करने के एक महीने बाद मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण दिखे. चीन सीडीसी वीकली इंग्लिश प्लेटफॉर्म ऑफ चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने शनिवार को इसका खुलासा किया.

ये वायरस बेहद घातक है क्योंकि, इससे संक्रमित लोगों में मृ’त्यु दर 70 से 80 प्रतिशत है. शोधकर्ताओं ने अप्रैल में पशु चिकित्सक के Cerebrospinal Fluid को एकत्र किया और उसे मंकी वायरस (BV) के लिए पॉजिटिव पाया. हालांकि, उसके करीबी लोगों के सैंपल वायरस के लिए निगेटिव पाए गए. इस वायरस की पहचान 1932 में हुई थी. यह वायरस सीधे संपर्क और शारीरिक स्रावों के आदान-प्रदान के माध्यम से फैलता है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.