Breaking NewsCelebritiesEntertainment

#BHOJPURI; दीपावली से पहले YouTube पर छाया खेसारी-अक्षरा और का ये दिवाली स्‍पेशल गाना..

दिवाली पास आते ही घरों में पूजन की तैयारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को धनतेरस से शुरू होने वाला पांच दिनी पर्व मंगलवार को भाई दूज तक चलेगा। घरों की साज-सज्जा के साथ लोग पूजन की तैयारी में जुटे हैं। इसी बीच भोजपुरी कलाकारों ने भी इस फेस्टिवल को भी सुंदर बनाने के लिए कई ऐसे गानें पेश किए हैं जो आपके इस त्योहार का रंग दोगुना कर देंगे। दिवाली से पहले अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के कुछ गानों ने इंटरनेट पर धू’म म’चा दी है।

आपको बता दें कि 27 अक्‍टूबर को देशभर में दीवाली का त्‍यौहार मनाया जाएगा। इस बीच यूट्यूब पर दीवाली स्‍पेशल भोजपुरी गाने छाए हुए हैं।खेसारी लाल यादव के सॉन्ग ‘ऐ राजा आजा दिवाली में’ को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसे सुन रहे हैं। आप भी सुनें उनका ये सॉन्ग। अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव के सॉन्ग ‘अबकी दिवाली में मिले अइह’ ने इंटरनेट पर धू’म म’चा दिया है। इसी के साथ उनका सॉन्ग ‘संगहे मिली जुली करके पूजनिया’ भी काफी हिट हुआ है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.