Breaking NewsCRIMEDELHI

#DELHI; पुलिस ने रिहा किए 50 प्र’दर्शनकारी छात्रों को, रात 3.30 बजे PHQ से पुलिस की गाड़ी में वापस लौटे छात्र…

दिल्ली रविवार को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हुए बवा”ल के बाद हि’रासत में लिए गए 50 छात्रों को देर रात रिहा कर दिया। छात्रों की रि’हाई की खबर मिलते ही आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर जमे डीयू और जेएनयू के छात्रों ने करीब 6 घंटे चला अपना प्र”दर्शन ख”त्म कर दिया। छात्रों को पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठाकर हॉस्टलों तक छो”ड़ा। इस बीच त”नाव को देखते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी तक छुट्टी घो”षित कर दी गई है। इससे पहले जामिया के साथ साथ जेएनयू, डीयू के छात्र कल रात नौ बजे से ही पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर जमा हो गये थे और पुलिस के खि”लाफ ना”रेबाजी कर रहे थे।

इस दौ”रान हेडक्वार्टर में बड़ी ता’दात में पुलिस तै’नात थी। छात्रों ने जब अंदर घु”सने की कोशिश की उन्हें बैरीकेड लगाकर रोक दिया गय। छात्रों के इस आंदोलन को स”मर्थन देने कांग्रेस, लेफ्ट और आम आदमी पार्टी के नेता भी पहुंचे। जमियत उलेमा ए हिंद के नेता मौलाना महमूद मदनी भी वहां पहुंचे लेकिन उन्हें छात्रों के गु”स्से का सामना करना पड़ा।

यहां पुलिस के अधिकारी छात्रों को समझाते दिखाई दिए लेकिन छात्रों ने उनकी एक न सुनी। आखिर में पुलिस ने उन 50 छात्रों को छोड़ने का फैसला किया जिन्हें जामिया यूनिवर्सिटी के आसपास से प”कड़ा गया था। इसके बाद छात्रों ने पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर से हटने का फैसला किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.