Breaking NewsCRIMEUTTAR PRADESH

#UP; श’र्मनाक घ’टना, बुजुर्ग सास-ससुर को घर में बंद कर दूसरे शहर चली गई बहू, ससुर की मौ’त…

सीतापुर शहर में एक धनाढ्य घर की बहू दो दिन पूर्व अपने बुजुर्ग सास-ससुर को घर में बंद कर गोरखपुर चली गई। इस बीच ससुर की मौ’त हो गई। दो दिन तक बुजुर्ग बा’लकनी पर नहीं दिखे तो बुधवार को पासपड़ोस के किसी व्यक्ति ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने घर के ऊपरी भाग में दरवाजे पर लगा ताला तु’ड़वाकर वृद्ध का श’व बाहर निकालवाया। महिला कल्याण विभाग की टीम ने मृ’तक की पत्नी से पूछताछ की तो उसने अपनी बहू पर गं’भीर आ”रोप लगाए।बुधवार सुबह करीब 11 बजे कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला होली नगर से डायल 112 को सूचना मिली कि एक बुजुर्ग की मौ’त हो गई है। जिस घर में श’व है, उसमें बाहर से ता’ला लगा है।

खबर मिलते ही एसडीएम सदर अमित भट्ट और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और तिमंजिला मकान के ऊपरी भाग का ताला तो’ड़कर सभी लोग ऊपर गए तो चारपाई पर 94 वर्षीय वृद्ध रामशंकर खेतान का श’व मिला। वहीं बगल में दूसरी चारपाई पर मृ’तक की 90 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी भी थीं। सीओ सिटी ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर श’व पोस्ट’मार्टम के लिए भि’जवाया।एसडीएम का कह’ना है कि मौ’त का कारण भू’ख नहीं बल्कि बुजुर्ग दंपति की उपेक्षा है। वृद्ध दंपति के पुत्र की मौ’त हो चुकी है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि उन लोगों को बहू अक्सर ताला लगाकर अकेला छोड़कर घर से चली जाती है। दो दिन पहले भी बहू अपने बच्चों को लेकर गोरखपुर चली गई।

बुजुर्ग महिला ने कई और आ’रोप भी बहू पर लगाए गए हैं। बहू को बुलाया गया है। फिलहाल पूरे प्रकरण की जां’च कराई जा रही है। पोस्टमा’र्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थि’तियां और भी स्पष्ट होंगी।पुलिस प’ड़ताल में मोहल्ले के एक व्यक्ति ने वृद्ध दंपति के साथ हो रही उपेक्षा की जानकारी दी। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने कहा कि पिछले काफी समय से वे लोग बुजुर्ग दंपति को खाना भिजवाते थे। इधर इसलिए बंद कर दिया क्योंकि उन्हें ऐसा करने से करीबियों ने मना किया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.