BIHARBreaking NewsBUXARCRIMESTATE

#BUXAR कां’ड का हुआ खु’लासा; पिता ने ही पहले अपनी बेटी को गो’ली मा’री, फिर ज’ला दिया…

इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा में युवती ह’त्याकां’ड का खु’लासा करते हुए पुलिस ने युवती की मां-पिता और भाई को गिर’फ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, पिता ने ही अपनी बेटी को गो’ली मा’री थी और बाद में श’व को ज’ला दिया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद गि’रफ्तार आ’रोपितों को जे’ल भेज दिया है। बता दें कि तीन दिसम्बर की सुबह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव के समीप युवती का अध’ज’ला श’व मिला था। युवती को गो’ली मा’रने के बाद साक्ष्य छुपाने की नी’यत से ज’ला दिया गया था। घ’टना के ‘बाद से चौतरफा द’बाव के कारण पुलिस ने मा’मले का उ’द्भेदन के लिए इ’नाम की घोषणा के साथ ही स्पेशल टीम का ‘गठन किया था। पुलिस ने गु’प्त सूचना के आधार पर मा’मले में रोहतास जिले के दिनारा था’ना क्षेत्र के भुई गांव से आ’रोपित पिता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी शर्मिला देवी और पुत्र मुकेश कुमार को सोमवार को गि’रफ्तार कर लिया।

वहीं मंगलवार को पुलिस ने त्व’रित का’र्रवाई करते हुए मृ’तका के पिता महेन्द्र प्रसाद डुमरांव से गि’रफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने शव का पहचान च’प्पल व बिछिया के ‘माध्यम से कर लिया। शव महेन्द्र की पुत्री ईन्दु उर्फ रानी के रूप में हुई.बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र कुकुढ़ा गांव के समीप बधार में युवती के मिले अ’धज’ले श’व का राज का खु’लासा हो गया है। नवविवाहिता युवती की पहचान रो’हतास जिले के दिनारा की युवती के रूप में हुई है। उसकी ह’त्या गो’ली मा’रकर करने के बाद श’व को ज’लाकर पहचान मि’टाने की कोशिश उसके अपने पिता व परिजनों ने ही की थी। उसके साथ रे’प की बात बिल्कुल ही नहीं थी। ह’त्याकां’ड का खु’लासा करते हुए पुलिस ने मृ’तका की मां शर्मिला देवी, पिता व रि’टायर फौजी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता और भाई मुकेश कुमार को गि’रफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक मोबाइल, एक ला’इसेंसी रा’इफल और 9 का’रतूस ब’रामद किया। ह’त्याकां’ड में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने ब’रामद कर लिया है। पूछताछ में मा’मला हॉ’रर कि’लिंग की बात सामने आई है।मृ’त युवती दिनारा थाना क्षेत्र के भुई गांव के महेन्द्र प्रसाद की पुत्री इंदु देवी उर्फ रानी थी। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि महेन्द्र ने रानी की शादी 2018 में डुमरांव के सूरजभान प्रसाद गुप्ता के साथ 5 मार्च को हुई थी। शादी के तीसरे ही दिन रानी ससुराल से मायके लौट आई। मायके में वह एक युवक से प्यार करती थी। रानी ने जब युवक पर शादी का दबाव डाला तो युवक शादी से मु’कर गया।

इसके बाद से रानी हरसमय प’रेशान रहती थी। रानी जबतब घर से गा’यब भी हो जाती थी। बेटी के बदले व्यवहार के कारण महेन्द्र परे’शान होने लगा। और उसने ह’त्या की सा’जिश र’च दी। गत दो दिसम्बर की शाम रिटायर फौजी अपनी पुत्री रानी को बोधगया ले जाने की बात कह मोटरसाइकिल से बक्सर के लिए निकला। बाइक उसका पुत्र मुकेश चला रहा था और पिता और पुत्री पीछे बैठे थे। महेन्द्र की सा’जिश में उनका भगीना भी साथ दे रहा था। पूर्व नियोजित साजिश के तहत कुकुढ़ा बधार में युवती की गो’ली मा’र ह’त्या कर दी गई।पुलिस गु’प्त सू’चना के बाद मृ’तका के घर दिनारा थाने के भुई पहुंची।

पुलिस ने मृ’तका के श’व से मिले च’प्पल और घ’टनास्थल से ब’रामद बिछिया उसकी मां और बहन को दिखाया। परिजनों ने च’प्पल और बिछिया के आधार पर पहचान की। पह’चान होने के बाद पुलिस मां और भाई को हि’रासत में लेकर पू’छताछ करने लगी। इसके बाद पूरी घ’टना का राज खुलकर सामने आ गया। मृ’त’का के परिजनों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीएनए जांच के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी जाएगी। कुकुढ़ा कांड के मुख्य आ’रोपित मृ’तका का पिता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता फौज से रिटायर होने के बाद धनसोई थाना क्षेत्र के इटढ़िया गांव स्थित इलाहाबाद बैंक में गा’र्ड की नौकरी करता था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.