Breaking NewsCelebritiesEntertainmentLife Style

#BiggBoss13; सलमान खान का मूड हुआ ख’राब, एक साथ घर से 8 लोगों को निकाला बाहर! जानें…

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में 7 दिसंबर का एपिसोड अब तक सबसे द’मदा’र एपिसोड रहा. क्योंकि इसमें सलमान खान (Salman Khan) ने इस तरह से सबको डांटा कि सबकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. यहां तक कि सलमान खान के साथ बाहर बैठे ऑडिएंस जब एक बात पर हंसे तो सलमान ने उन्हें भी डां’ट कर शां’त करा दिया.कुछ इस तरह का मा’हौल बना कि एपिसोड के शुरुआत के एक घंटे तक कोई कुछ कह नहीं पाया. सलमान ने शुरुआत में रश्मि की स’मस्याओं पर बात करनी शुरू की. क्योंकि रश्‍मि देसाई ने शो को छो’ड़ने की बात की थी. इसलिए बात वहीं से शुरू की.


रश्मि की कंप्लेन सुनते-सुनते बात इतनी बढ़ गई कि सलमान खान के सामने ही पूरा घर ल’ड़ गया. सलमान बैठे-बैठे सुनते रहे. लेकिन जब घरवालों का ल’फड़ा ख’त्म नहीं हुआ तब वे उठे और उन्होंने कहा कि अब वे ये सब देख के फे’ड-अप हो गए हैं. इसी दौ’रान सिद्धार्थ शुक्ला से सलमान ने कहा कि उन्होंने सिद्धार्थ से कई द’फा ऐसा ना करने को कहा. लेकिन सिद्धार्थ समझने को तैयार नहीं हैं. सलमान ने सबको एक साथ ‘इ’डियट्स’ कहा.इसके बाद विशाल, विकास पाठक ने लगातार सिद्धार्थ पर आ’रोप लगाने शुरू कर दिए.

ये सब चलता रहा इसके बाद सलमान खान ने खुद अरहान खान का राज खोल दिया. अरहान ने बिग बॉस के घर में रश्मि को प्रपोज किया. कई म’र्तबा घर में ही दोनों की शादी की बातें भी हुईं.इसी बा’बत सलमान ने बता दिया कि अ’रहान शादीशुदा हैं और उन्हें एक बच्चा भी है. ये बात उन्होंने रश्मि को नहीं बताई है. अगर आप किसी गं’भीर रिश्ते की ओर बढ़ रहे हैं तो आपको अपनी पुरानी सभी बातें बता देनी चाहिए. इसके बाद सलमान ने दोनों को एक-दूसरे से बात‌चीत का मौ’का दे दिया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.