BIHARBreaking NewsCRIMESTATE

#BIHAR; लु’टेरों ने वैन से लु’टे 1920 किलो लहसुन, कीमत है साढ़े सात लाख से ऊपर, जानें…

प्याज और लहसुन के दाम में बेतहाशा उछाल के साथ अब ये लु’टेरों के नि’शाने पर आने लगे हैं। कैमूर जिले के कुदरा था’ना क्षेत्र में लु’टेरे एक वाहन से 64 बोरी यानी करीब 1920 किलोग्राम लहसुन लू’टकर फ’रार हो गए। इस मा’मले की प्रा’थमिकी कु’दरा थाना में द’र्ज कराई गई है। पुलिस मा’मले की जांच कर रही है। कुदरा के थाना प्रभारी रणवीर वर्मा ने शनिवार (7 दिसंबर) को आईएएनएस को बताया कि कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र का रहने वाला अशोक कुमार सिंह दो दिन पहले अपने पिकअप वैन से बनारस से 64 बोरी लहसुन लेकर सासाराम मंडी में पहुंचाने जा रहा था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार (6 दिसंबर) रात करीब 11 बजे कुदरा थाना क्षेत्र के पछाड़गंज के पास एक कार पर सवार होकर आए दो से तीन लु’टेरों ने उसकी गाड़ी को रुकवाकर उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और दो-तीन घंटे विभिन्न सड़कों पर घुमाने के बाद फिर से उसे पछाड़गंज के पास कार से उतारकर कहा कि “यहां से एक किलोमीटर दूर पिकअप वैन खड़ी है, उसे ले जाओ।”इस दौ’रान लु’टेरों ने अशोक से मोबाइल फोन और करीब 10 हजार रुपये भी छी’न लिए। अशोक को एक किलोमीटर दूर अपनी पिकअप वैन तो मिल गई, लेकिन उस पर लदी ल’हसुन की 64 बोरियां गायब थीं।

सिर्फ एक बोरी छो’ड़ दी गई थी, जिसमें 30 किलोग्राम लहसुन था। थाना प्रभारी वर्मा ने बताया कि पिकअप वैन मालिक अशोक के लिखित बयान पर लहसुन लू’ट की प्राथ’मिकी कुदरा थाना में द’र्ज कर ली गई है। ‘पुलिस पूरे मा’मले की छा’नबीन कर रही है। क्षेत्र में इस अ’जीबोग’रीब घट’ना की चर्चा है। बिहार में लहसुन इस समय 300 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.