तेलंगाना में महिला पशुचिकित्सक के ब’लात्कार और ह’त्या के आ’रोपियों को मा’र गि’राया गया है। हैदराबाद पुलिस ने द’रिंदों को वहीं पर ले जाकर गो’ली से उड़ा’या है जहां पर उन्होंने डॉ. प्रियंका रेड्डी को गैं’गरे’प कर ज’ला दिया था। तेलंगाना पुलिस ने सभी आ’रोपियों का एनकाउंटर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक चा’रों आरो’पियों को अ’पराध स्थल पर ले जाया गया। जब आरो’पियों ने भागने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस ने मुठभे’ड़ में मा’र दिया गया।पुलिस ने कहा कि हैदराबाद के पास NH-44 पर एक मुठभेड़ में चार आ’रोपियों को मा’र गि’राया गया है। 29 नवंबर को हुई इस घ’टना के सिलसिले में चार लोगों को गिर’फ्तार किया गया था।
राजकीय अस्पताल में सहायक पशुचिकित्सक के रूप में का’र्यरत 26 वर्षीय महिला का श’व 28 नवंबर को हैदराबाद के शादनगर इला’के में एक पुलिया के नीचे पाया गया था। जिसके एक दिन पहले वह लापता हो गई थी।हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर के बाद घ’टनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं। जहां पर घ’टना को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि भा’गने की कोशिश करने पर गो’ली मा’री गई है।
सीन रि’क्रिएट करने के दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की थी।हैदराबाद डॉक्टर गैं’गरे’प आ’रोपियों के एन’काउंटर से बेटियां खुश हैं। स्कूल जा रही बेटियों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें द’रिंदों के एन’काउंटर की खबर मिलने के बाद खुशी जाहिर कर रही हैं।
Leave a Reply