शाहजहांपुर के पुवायां निवासी कपड़ा व्यापारी का 17 वर्षीय बेटा इंटर का छात्र है। छात्र ने छात्रा को फेसबुक पर मार्च में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। फिर दोनों की चैटिंग शुरू हुई और फिर नंबर एक्सचेंज होने के बाद घंटों फोन पर बात हुई। इस बीच छात्र के पिता ने दो बार बात करते पकड़ा और मोबाइल तोड़ दिया।26 नवंबर को दोनों घर से कपड़े सहित कुछ सामान लेकर फरार हो गए। रोडवेज बस से वे पहले हरिद्वार पहुंचे। दोनों देहरादून रवाना हुए। छात्र के दोस्त ने होटल में कमरा दिलवाया था। उधर, लड़की के पिता ने इज्जतनगर थाने और लड़के के पिता ने शाहजहांपुर के पुवायां थाने में गु’मशु’दगी की रिपोर्ट द’र्ज करा दी।
दो दिन देहरादून में काटने के बाद मसूरी रोड कोठालगेट स्थित एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। एक हफ्ते बाद जब पैसे खत्म हो गए तो दोस्त ने भी साथ छोड़ दिया। खाना खाने के लिए जब पैसे नहीं बचे तो छात्र प्रेमिका को लेकर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां फोन कर पिता को सू’चना दी। बेटी की जानकारी होते ही पिता फौरन इज्जत नगर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने बेटी से बात करने का प्रयास किया तो बेटी ने पहचानने से ही इं’कार कर लिया। उसने कहा कि यह मेरे पिता नहीं हैं। यह देख पिता की आंखें भर आईं। उन्होंने पुलिस को लिखकर दे किया कि दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी उसके बाद आ’रोपी छात्र उनकी बेटी को भगा ले गया।
Leave a Reply