Breaking NewsCRIMEInternational

#PAKISTANI सिंगर का ड्रामा: अपनी T-Shirt पर ब’म लगाकर दे रही PM मोदी को ध’मकी, देखें…

पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरजादा को ट्विटर उपयोगकर्ताओं द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने के लिए एक आ’त्मघा’ती वेस्ट पहने हुए तस्वीर पोस्ट करने के लिए बड़े पैमाने पर ट्रोल किया गया। पीरजादा ने ट्वीट किया, जिसमें वो पीएम मोदी की तुलना एडोल्फ हिटलर से कर रही है। इसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह वि’स्फोटकों से लैस जैकेट पहने हुई है। इसमें वे किसी फिदायीन हम’लावर से कम नहीं लग रही हैं।कमर पर हाथ रखे हुए गायक ने ट्वीट करते हुए लिखा, “#ModiHitler i just wish huh #kashmirkibeti”.

राबी के इस ट्वीट के बाद से ही वह ट्विटर उपयोगकर्ताओं के निशाने पर आ गई हैं। लोग उन्हें ऐसा सब(आ’त्मघा’ती वेस्ट) पहनने को लेकर पूरे पाकिस्तान पर हमला कर रहे हैं। यहां तक की एक यूजर्स ने तो ये तक लिख दिया, ‘wow, आप पारंपरिक पाकिस्तानी पो’शाक में कमाल की लग रही हैं’। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को इस पोशाक को देश की राष्ट्रीय पोशाक घोषित कर देना चाहिए।अन्य कई तमाम लोगों द्वारा इस सिंगर की बेइज्जती की गई। यूजर्स द्वारा कहा गया कि पाकिस्तान के लोग जाहिल है। वहीं, ऐसी पोशाक पहने ड्रामे कर रही सिंगर को National sport of pakistan(पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल) को भी खि’ताब दे दिया गया। इधर एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि भारतीय होने पर गर्व है कि यहां नारियल फो’ड़ा जाता है ना की ब’म।बता दें कि इससे पहले भी यह पाकिस्तान के लेड़ी सिंगर भारत के खि’लाफ जहर और पीएम मोदी को ध’मकी दे चुकी है।

पीरज़ादा ने 7 सितम्बर को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो सांप, अजगर और एक मगरमच्छ के साथ भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध’मकी देती नज़र आ रही थीं। राबी पीरज़ादा के इस वीडियो और धमकी देने के अंदाज़ को सोशल मीडिया में ख़ूब म’ज़ाक उड़ा था। हालांकि, खुद के पाकिस्तान ने उन्हें क़ानूनी नोटिस भेज दिया था, लेकिन यहां देख कर साफ है कि वो नोटिस भी सिर्फ दिखाने का था, क्योंकि इस बार भी यह सिंगर लगाम से बाहर हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.