मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में 13 दिसंबर को कार्यक्रम संभावित है। इसकी प्र’शासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन, प्रशासनिक म’हकमे में सीएम के आगमन व समीक्षा बैठक को लेकर विभिन्न विभागों में इसकी तैयारियां चल रही है। बताया जा रहा कि 13 दिसंबर को सीएम का मुजफ्फरपुर दौ’रा है। यहां जल जीवन हरियाली समेत विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा भी कर सकते है। इसको लेकर इस पर प्रशासन का विशेष फोकस है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जल जीवन हरियाली योजना पर विशेष जोर है। राज्य में बढ़ते प्रदू’षण को लेकर सीएम की इस योजना को धरा’तल पर उ’तारने को लेकर प्रशासन की ओर से भी कवायद चल रही है।
लेकिन, धरातल पर ते’ज गति से काम नहीं हो रहा है। बता दें कि जल जीवन हरियाली योजना की गत दिनों कुढऩी, मड़वन, कांटी व मुशहरी की अंचलवार समीक्षा की गई थी। जिसमें पता चला कि जलकरों से शत प्रतिशत अति’क्रमण नहीं हटाया गया है। इस पर डीएम आलोक रंजन घोष ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अति’क्रमित ज’लकरों को शीघ्र अति’क्रमण मुक्त कराना सुनिश्चत करें।विभिन्न प्रखंडों की अति’क्रमित जलकरों की सूची अपर समाहर्ता राजस्व को मत्स्य पदाधिकारी ने भेजी जा चुकी है।
सूची में 440 ज”लकरों व तालाबों पर अति’क्रमण की बात कही गई है। इसमें मुरौल के 5, कुढऩी के 59, कटरा के 64, साहेबगंज के 14, बंदरा के 32, बोचहां के 17, सरैया के 20, कांटी के 12, मुशहरी के 25, गायघाट के 40, औराई के 87, मीनापुर के 8, सकरा के 19, मोतीपुर के 31, मड़वन के 7 ज’लकर व तालाब शामिल हैं।
Leave a Reply