कुम्भकार सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत 10 दिवसीय प्रशिक्षण सह विद्युत चलित चाक वितरण कार्यक्रम का विद्युत चाक वितरण समारोह , मुजफ्फरपुर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ, कन्हौली में भी. एस. बागुल निदेशक खादी कमीशन, डॉ. एस. के. भुइंया, सहायक निदेशक, पी. के. गुप्ता सहायक निदेशक,गोपाल जी अंकेक्षक द्वारा संयुक्त रूप से लोक गायिका अनीता कुमारी को “चरखा सम्मान” से सम्मानित की गई। इस अवसर पर खादी भंडार मुजफ्फरपुर के मंत्री कमलेश कुमार ठाकुर जी द्वारा खादी के सूत का माला व अंग वस्त्र प्रदान कर गांधी के गीत व विचार के साथ साथ खादी भंडार से जुड़कर लगातर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देश समाज को जागरूक करने के लिए शुभकामनाएं दी।
सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संरक्षक कांता देवी, संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार ,
राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित माधुरी कुमारी , प्रसार केन्द्र के सचिव मोहम्मद जमाल अकबर, ग्राम सभा मोहल्ला सभा के अध्यक्ष आनंद पटेल, राष्ट्रीय आजाद भारत के अध्यक्ष मोहम्मद अली जौहर सिद्दिकी, खादी भंडार मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, समाजसेवी संतावना भारती डॉ. एस. एस. बिहारी ने लोक गायिका अनीता कुमारी को “चरखा सम्मान” मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।





Leave a Reply