#BREAKING; महंगा हो गया है रसोई गैस सिलेंडर, जानें आपके राज्य में क्या है नई कीमत…
December 2, 20190
रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। सिलेंडर के दामों में लगातार चौथी बार ब’ढ़ोतरी द’र्ज की गई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम अलग-अलग राज्यों में 13.50 रुपये से 19.50 रुपये तक बढ़ें हैं। ये नई कीमत 1 दिसंबर से लागू हो चुकी है।
दिल्ली में नॉन सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 13.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब सिलेंडर का दाम 695.00 रुपये हो गया है। ये पहले 681.50 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता– कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर 19.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 725.50 रुपये का हो गया है।
मुंबई– मुंबई में सिलेंडर 14 रुपये महंगा हुआ है और अब इसकी नई कीमत 665 रुपये हो गई है। चेन्नई– यह 18 रुपये बढ़कर 714 रुपये का हो गया है। वाराणसी –वाराणसी में इसकी कीमत 754.50 रुपये हो गई है। उत्तर प्रदेश में सिलेंडर के दाम 13.50 रुपये बढ़े हैं। यहां सभी जिलों में सिलेंडर के दाम अलग-अलग है।रसोई गैस के दामों में लगातार चौथे महीने बढ़ोत्तरी हुई है। चार महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर के बाजार भाव में करीब 118.5 रुपये का इ’जाफा हुआ है। वहीं कामर्शियल सिलेंडर पर 201 रुपये बढ़े हैं। चार महीने पहले अगस्त में घरेलू सिलेंडर 611.50 रुपये का पड़ रहा था जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर 1095 रुपये था।
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतदिल्ली
– कॉमर्शियल में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये 50 पैसे बढ़कर 1211.50 रुपये हो गई है। कोलकाता –19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 17.50 रुपये बढ़कर 1275.50 रुपये हो गई है। मुंबई– 19 किलो वाला सिलेंडर 9 रुपये महंगा होकर 1160.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई– 19 किलो वाला सिलेंडर 14 रुपये महंगा होकर 1333 रुपये में मिल रहा है।
Leave a Reply