दीपक कुमार। मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर। ज़िले के कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में जहरीली शराब पीने से हुई 5 लोगों की मौत मामले में एसएसपी ने फिर थानेदार को बदल दिया है। वही उसकी जगह ललित कुमार को कटरा का नये थानेदार बनाएं गए हैं। शराबअपराध पर लगाम व अवैध शराब चोरी छिपे बेचने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी करना पहली प्राथमिकता होगी। कटरा के लोगों को शांति व्यवस्था प्रदान करना व अमन चैन कायम करने को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को अपनी शिकायत लेकर आने पर उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान किया जाएगा। उक्त बातें सोमवार को कटरा थाना का प्रभार लेने के बाद सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने कहीं। वे इससे पूर्व जिले के डीआईडीयू शाखा में पदस्थापित थे।नये थानेदार वे पूर्व में पुलिस लाईन में अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। बातचीत के क्रम में कार्यभार संभालने के बाद नये थानाध्यक्ष ललित कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शराब माफियायों पर अंकुश लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा और इसके गि’रोह का खुलासा करते हुए गि’रोह के सरगना समेत सदस्यों को दबोचने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा लगातार पेट्रोलिग अभियान व वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा’ ताकि अ’पराध पर पूरी तरह से अंकुश लग सके। इससे पहले उनके कटरा थानेदार के रूप में योगदान देने के बाद थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात पुलिस पदाधिकारियों के साथ नए थानेदार ने बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया तथा कई बिदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक जानकारी भी ली।



Leave a Reply