राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सुबह की शुरुआत सर्द हवा के झों’कों के साथ हुई। पारा गि’रकर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो मौसम के औसत से एक डिग्री नीचे है। दिल्ली में शनिवार को सुबह कोहरा छाया रहा था। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस द’र्ज किया गया था।मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आ’र्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों ने दिनभर सतह पर तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने शनिवार को ट्वीट किया था, ”बर्फ से ढ’के पहाड़ों से चल रही सर्द हवाओं से दिल्ली में पारा गि’रा। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान ईकाई के आं’कड़े तक सिमट सकता है। केंद्रीय प्रदू’षण नियंत्रण बोर्ड के आं’कड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 रहने के साथ खराब श्रेणी में द’र्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश और हवा की अनुकूल गति के कारण करीब दो महीनों में पहली बार शुक्रवार को वायु गुणवत्ता में संतोषजनक सुधार आया था।
Share this post:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
Leave a Reply