Breaking NewsCelebritiesEntertainmentLife Style

#BOLLYWOOD; एयरपोर्ट के बाहर ही ‘धीमे-धीमे’ पर डांस करने लगे दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन, वीडियो हो रहा वायरल…

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ के गाने ‘धीमे-धीमे’ पर डांस करने का चैलेंज वायरल हो रहा है। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए दीपिका पादुकोण ने कार्तिक आर्यन से मदद मांगी थी और कार्तिक ने भी मदद करने के लिए हां बोल दिया था। इसी बीच, रविवार को दीपिका और कार्तिक का एयरपोर्ट पर मिलना हुआ और खास बात ये है कि दोनों ने वहां ही डांस करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि दीपिका और कार्तिक गेल मिलते हैं और फिर दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन से धीमे-धीमे गाने के डांस के बारे में बात करती हैं।

एक्ट्रेस कार्तिक से डांस सीखाने की बात करती हैं और कहती हैं कि अगर वो दिखाएं तो वो कोशिश कर सकती हैं। बस… इसके बाद ही कार्तिक आर्यन ने इस गाने पर डांस करना शुरू कर दिया और दीपिका पादुकोण भी उनके साथ डांस करती रहीं. दरअसल, दीपिका पादुकोण गाने के स्विफ्ट मूव्ज के बारे में बात कर रही थीं, जिसमें पैर से गाने का एक स्टेप करना होता है।

वीडियो में दिख रहा है कि दोनों स्टार्स इस गाने पर डांस करते हैं और वहां मौजूद फोटोग्राफर्स इसे अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। यह नजारा किसी पार्टी या सेट का नहीं है, जबकि एयरपोर्ट का ही है, जहां स्टार्स खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.