BEGUSARAIBIHARBreaking NewsSTATE

#BEGUSARAI; दुल्‍हन से नजरें मिलते ही बेहो’श हो गया दूल्‍हा, जानें कारण…

दूल्‍हा बारात लेकर दुल्‍हन के घर पहुंचा। वधू पक्ष ने बारातियों का जो’रदार स्वागत किया। वरमाला की रस्‍म के लिए दोनों मंच पर चढ़े। इधर दुल्हन से नजरें मिलीं, उधर दूल्‍हा बेहो’श हो गया। दूल्हा के बे’होश होने पर दुल्हन के स्वजन व ग्रामीण आ’गब’बूला हो गए। उन्‍होंने शादी रो’क कर दूल्‍हे के स्‍वजनों सहित पूरी बारात को बंध’क बना लिया। यह हाई वोल्‍टेज ड्रामा देर रात तक चलता रहा।जानकारी के अनुसार बेगूसराय के खोदावंदपुर था’ना क्षेत्र के बाड़ा गांव से समस्तीपुर जिले के हथौड़ी कोठी थाना के राहटौली गांव बारात गई थी। बाड़ा निवासी स्वर्गीय विजय कुमार सहनी के पुत्र सौरव कुमार की शादी राहटौली गांव निवासी राजेश सहनी की पुत्री से होनी थी।

दूल्हे के चाचा प्रकाश सहनी ने बताया कि बरात में 120 लोग शामिल थे। वरमाला के मंच पर ही दूल्हा बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद तुरंत डॉक्‍टर को बुलाया गया। इसके बाद दूल्हे को मिर्गी का दौ’रा आने की बात कहते हुए लड़की पक्ष के लोग आ’क्रोशित हो गए।उन्‍होंने बरातियों के साथ मा’रपी’ट करते हुए वाहनों में ज’मकर तो’डफ़ो’ड़ की। ग्रामीणों ने तीन दर्जन बरा’तियों को पंचायत भवन में बं’धक बना लिया। कन्या पक्ष ह’र्जाने के रूप में 13.50 लाख रुपये के तुरंत भुगतान की मांग करने लगा।बं’धक बरातियों में दूल्हे के मामा खोदावंदपुर के पूर्व बीडीओ राम प्रकाश सहनी भी थे।

देर रात तक दोनों ओर से मान-मनौव्वल का प्रयास जारी रहा। समस्तीपुर जिले के ह’थौड़ी कोठी थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने घ’टना की जानकारी मिलने की पुष्टि की।इस संबंध में समस्तीपुर जिले के हथौड़ी कोठी थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने बताया कि उन्‍हें इस तरह की घ’टना की कोई जानकारी नहीं है। न ही वर पक्ष न ही वधू पक्ष से कोई सूचना मिली है। दूसरी ओर खोदावंदपुर के था’नाध्यक्ष ने ऐसी घट’ना की जानकारी मिलने की बात कही।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.