ARARIABIHARBreaking NewsCRIME

#ARARIA; कार चु’राकर भाग रहे चो’रों को पुलिस ने द’बोचा, चो’रों ने फिल्मी स्टाइल में ओवेरब्रिज से लगाई छ’लांग, जानें…

बिहार के अररिया (Araria) में चो’रों को स्टंट दिखाना खासा महं’गा पड़ गया. बंगाल से सूमो कार चो’री कर भाग रहे दो दोस्तों को सिलीगुड़ी पुलिस की सूचना पर फारबिसगंज में द’बोचा. फारबिसगंज कॉलेज के समीप जब दोनों चो’रों ने पुलिस को देखा तो पुलिस से बचने के लिए दोनों ने फिल्मी स्टाइल में ओवेरब्रिज (Over Bridge) से छ’लांग लगा दी. पुल से नीचे कू’दते ही दोनों चो’रों का पैर टू’ट गया और वो गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गए.घा’यल चो’रों का इ’लाज फारबिसगंज रेफरल अ’स्पताल में चल रहा है. फारबिसगंज SHO कौशल कुमार ने बताया कि सिलीगुड़ी पुलिस से यह सूच’ना मिली थी कि बंगाल से सूमो कार की चो’री कर चो’र अररिया की तरफ भा’गे है.

जिले में पुलिस को अ’लर्ट कर दिया गया था. इसी क्रम में फारबिसगंज पुलिस ने भी कॉलेज चौक के समीप बैरिकेटिंग कर रखी थी. पुलिस ने जब घे’राबंदी कर चोरों को द’बोचना चाहा तो चोरों ने जान की पर’वाह किये बगैर ओवेरब्रिज से फ़िल्मी अंदाज में छ’लांग लगा दी, जिसके बाद दोनों चोर गं’भीर रूप से घा’यल हो गए.आ’नन-फा’नन में पुलिस ने दोनों को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भ’र्ती क’राया है जहां चो’रों का उ’पचार चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक उप’चार के बाद इन चो’रों से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि मुख्य गि’रोह का खु’लासा हो सके. दोनों चो’र नेपाल के हैं. चोरों का नाम सुशन छैत्री कांकड़भिट्ठा, वार्ड नंबर 11 और उजल मगर चारली है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.