Breaking NewsCelebritiesEntertainmentLife Style

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होने वाली है कार्तिक-नायरा के बेटे कायरव की मौ’त, जानें…

टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं। आप कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव के ई’र्द-गि’र्द कहानी को घूमते देख रहे होंगे। इसी को लेकर एक चौं’काने वाली बात सामने आई है। सीरियल में आपने देखा होगा कि अक्षत, नायरा के लाडले बेटे कायरव को किड’नैप कर लेते हैं और गोयंका परिवार से फि’रौती की मांग करते हैं।

इसके अलावा एपिसोड में वेदिका की सच्चाई भी गोयनका परिवार के सामने आ चुकी है। वेदिका ने ये बात कु’बूल कर ली है कि वो अक्षत के साथ थी और कुछ कारण के चलते उसकी और अक्षत की सगाई टू’ट गई थी। इन्हीं सब के बीच वेदिका एक और खुलासा करती हैं जिसमें वे कायरव की किडनैपिंग के बारे में बताती हैं।

अब खबर आ रही है कि कि’डनैपिंग के बाद कार्तिक और नायरा अपने बेटे कायरव की जान बचाने के लिए जाएंगे। माना जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में अक्षत कायरव को पहाड़ी से फेंक देंगे जिसके बाद गोयंका परिवार सदमे में आ जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.