इसके अलावा एपिसोड में वेदिका की सच्चाई भी गोयनका परिवार के सामने आ चुकी है। वेदिका ने ये बात कु’बूल कर ली है कि वो अक्षत के साथ थी और कुछ कारण के चलते उसकी और अक्षत की सगाई टू’ट गई थी। इन्हीं सब के बीच वेदिका एक और खुलासा करती हैं जिसमें वे कायरव की किडनैपिंग के बारे में बताती हैं।
अब खबर आ रही है कि कि’डनैपिंग के बाद कार्तिक और नायरा अपने बेटे कायरव की जान बचाने के लिए जाएंगे। माना जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में अक्षत कायरव को पहाड़ी से फेंक देंगे जिसके बाद गोयंका परिवार सदमे में आ जाएगा।
Leave a Reply