इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल को जिस ते’ज़ी से पॉपुलेरिटी मिली उतनी ही ते’ज़ी से लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया था। कुछ दिनों पहले रानू मंडल की मेकओवर वाली तस्वीर सामने आई थी जिसमें उनका मेकअप काफी ज्यादा नज़र आ रहा था। उनकी ये तस्वीर देखकर सोशल मीडिया में उनका खूब मज़ाक बनाया गया था। अब रानू मंडल के सपोर्ट में उनकी बेटी एलीजाबेथ साथी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी मां को हमेशा से ही एटीट्यूट की प्रॉब्लम थी।हाल ही में रानू मंडल की बेटी ने रानू मंडल की ट्रोलिंग में एक बयान दिया है।
आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में एलिजाबेथ साथी ने कहा, मुझे काफी दु’ख है कि वो इस तरह ट्रोल हो रही हैं, ये सच है कि मां को हमेशा से ही एटीट्यूड की प्रो’ब्लम रही है, यही कारण है कि वो कई बार मु’सीबत में पड़ जाती थीं, लेकिन ये दुखद है कि जिस इंसान ने काफी स्ट्रगल से कामयाबी हासिल की हो और वो ऐसे ट्रोल हो रहा है।साथी ने आगे रानू मंडल के मेकओवर पर बात करते हुए कहा,क्या ये जरुरी था कि उन्हें रैं’प पर चलवाया जाए, वो एक सिंगर है मॉडल नहीं, वो हाई फाई नहीं हैं वो एक गरीब परिवार की हैं वो बॉलीवुड के ग्लैमर के लिए तैयार नहीं हो पाईं, वो सड़कों पर गाना गाती थीं और अ’चानक ही उन्हें फेम मिल गया, उन्हें मेकओवर का मौका ही नहीं मिला।
रानू मंडल ने कुछ दिन पहले सेल्फी मांगने वाली एक महिला फैन को डोंट टच मी बोलकर हटा दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। इसपर उनकी बेटी साथी ने कहा कि मुझे लगता है कि लोग उनसे ना’राज़ है उनके रवैये को देखकर, लोगों को लगता है कि मां को मिले फेम में लोगों का भी योगदान है, इसलिए वो अब सोशल मीडिया में मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Leave a Reply