अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ (Ajay Devgn Film Raid Actress) में अपने चा’र्म से लोगों का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री पुष्पा जोशी (Pushpa Joshi Passes Away) का मंगलवार को गंभी’र हालत में निध’न हो गया. उनकी मृ’त्यु की खबर सुनकर कई बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए दु’ख जाहिर किया है. अजय देवगन खुद भी पुष्पा जोशी के फैन हो गए थे. रेड की रिलीज के वक्त उन्होंने पुष्पा के साथ तस्वीरें भी शेयर की थीं. अगर आपको याद नहीं आ रहा तो बता दें कि वो ‘रेड’ में सौरभ शुक्ला की मां के किरदार में नजर आई थीं.दरअसल, पुष्पा 85 की थीं और पिछले हफ्ते अपने घर में फिसल कर गि’र गई थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भ’र्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें सीरियस फ्रै’क्चर हुआ था.
पुष्पा को ‘स्वैग वाली दादी’ के नाम से भी पहचाना जाता है. ये नाम उन्हें एक एड फिल्म के बाद मिला था. जिसमें वो स्वैग वाली दादी के रूप में दिख रही थीं. पुष्पा के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शो’क में डू’बा हुआ है. फ़िल्म रेड के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.राज कुमार गुप्ता ने पुष्पा जोशी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘पुष्पा जोशी जी के नि’धन की खबर से बेहद दु’खी हूं. मेरे डायरेक्शन करियर में रेड में आपको एक्टिंग करते देखना बहुत अहम था.
आप सेट और उससे बाहर भी हंसमुख और जीवंत थीं. हम आपको बहुत मिस करेंगे.’ इसके अलावा कास्टिंग डायरेक्टर शिखा प्रदीप ने भी पुष्पा जोशी के नि’धन पर सोशल मीडिया के जरिए दु’ख जाहिर किया है. अजय देवगन के साथ-साथ उनकी पत्नी काजोल को भी ‘रेड’ में पुष्पा जोशी बेहद पसंद आई थीं. वहीं पुष्पा के निधन पर बॉलीवुड में शो’क की ल’हर देखने को मिल रही है.
Leave a Reply