जहां उसको लोगों ने रंगे हाथ प’कड़ लिया। इसके बाद उसकी पि’टाई भी की गई थी। इसके बाद 21 नवंबर को इस घट’ना को लेकर पंचायत हुई। पंचायत में दर्जनों लोग उपस्थित हुए। वायरल वीडियो के अनुसार इस पंचायत में योगेंद्र राय पर 21 हजार रुपए का जु’र्माना लगाया गया। इसके अलावा उनके परिवार के लोगों को समाज से अलग कर दिया गया। फरमान सुनाया गया कि किसी भी प्रकार के भोज और समारोह में यह परिवार शामिल नहीं होगा। यदि होगा तो अन्य लोग उस समारोह में शामिल नहीं होंगे। वीडियो में स्पष्ट शब्दो में कहा जा रहा है कि यदि दोबारा इस प्रकार की ह’रकत की गई तो 2 लाख 51 हजार रुपए का जुर्मा’ना लगेगा।
पंचायत में ही कुछ लोग महिला को युवक को पी’टने को कहते हैं। जिस पर महिला युवक को भरी पंचायत में च’प्पल से पी’टती है। पंचायत के इस फरमान से युवक समेत पूरा परिवार द’हशत में है। वहीं इस प्रकार की कार्र’वाई कानून के राज को खुली चुनौ”ती भी मानी जा रही है।इस संबंध में देसरी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि यह मा”मला उनके संज्ञान में आया है। इसकी जांचकर उचित कानूनी का’र्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इ’जाजत नहीं दी जा सकती है।
Leave a Reply