हम सभी पुराने नेताओं को कहते हैं दूसरी पीढ़ी को मौका दें। लालू जी जे’ल में हैं, तेजस्वी, तेजप्रताप, मीसा जिसको चाहे उसको जिम्मेदारी सौंप दें। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि जो मेहनत करेगा उसी को टिकट मिलेगा। सदस्यता अभियान इसका आधार होगा।रामविलास पासवान के कहा कि घर-घर नल जल ही नहीं बल्कि लोगों को स्वच्छ पानी मिलना चाहिए।
पानी की स्वच्छता के लिए बीआईएस का मानक है। इस मानक को अनिवार्य किया जाए हम इसके पक्ष में हैं। यदि किसी को स्वच्छ जल नहीं मिले तो वह कोर्ट तक जा सकें ऐसी व्यवस्था हो।
Leave a Reply