Breaking NewsCricketMUZAFFARPURSPORTS

राज्यस्तरीय क्रिकेट अंडर-17; मु’काबले में मुजफ्फरपुर ने जीता टूर्नामेंट, भागलपुर को दो रनों से हराया, जानें…

सैंडिस कम्पाउंड स्टेडियम में गुरुवार को राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-17 बालक वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेजबान भागलपुर और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। निर्धारित 20 ओवरों के मैच में मुजफ्फरपुर ने भागलपुर को रोमांचक तरीके से दो रनों से हरा दिया। टॉस भागलपुर ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मुजफ्फरपुर क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 84 रन बनाए। इसमें वरुण ने 43 गेंद में 28 रन, विक्रांत रंजन में 17 गेंद में 20 रन, रविराज ने 26 गेंद में 11 रन और प्रीयेश ने 22 गेंद में 11 रनों का योगदान दिया। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सत्यजीत ने चार ओवरों में 12 रन देकर चार विकेट, आर्यन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट और आदर्श ने चार ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिए।

जवाब में उतरी भागलपुर की टीम ने छह विकेट पर 82 रन ही बनाए। मैच में आखिरी गेंद तक रोमांच बना रहा। भागलपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सत्यम कुमार ने 31 गेंद पर 24 रन, दीपक कुमार ने 20 गेंद पर 12 रन और अंकुश ने 18 गेंद पर 11 रन बनाए। मुजफ्फरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोशन ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट, अनुनय ने चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट और रविराज ने चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिए।इस मैच का निर्णायक मधुवनी के सुरेन्द्र नारायण सिंह और पटना के मो जसीम अहमद थे।

प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरिज मुजफ्फरपुर के रवि राज को दिया गया। वहीं, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार भागलपुर के आदर्श को और बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार मधुवनी के अभिनव कुमार को दिया गया।इससे पहले बुधवार को हुए सेमीफाइनल में भागलपुर ने कटिहार को तथा मुजफ्फरपुर ने भोजपुर को हराया था। प्रतियोगिता 19 नवंबर से शुरू हुआ था। टूर्नामेंट में राज्य के 38 टीमें भाग लिया था। टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच 20-20 ओवरों का था। फाइनल होने के साथ में भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हो गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.