बेगूसराय जिले की पुलिस ने भारी मात्रा में सोना के साथ कई बद’माशों को प’कड़ा है। पिछले दिनों स्वर्ण व्यवसायियों को गो’ली मा’रकर घा’यल कर भारी मात्रा में सोना लू’टकां’ड के उ’द्भेदन की उम्मीद जगी है। एसपी अवकाश कुमार खुद सोना ल’टका’ड मा’मले के उद्भे’दन के लिए रात-दिन मॉनेटरिंग कर रहे थे।भारी मात्रा में सोना बरा’मदगी बेगूसराय पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। सूत्रों की माने तो अलग-अलग घरों मे सोना छि’पाकर रखा गया था।
मा’लूम हो कि गढ़हरा ओपी क्षेत्र के ठाकुरीचक में बाइक सवार बदमाशों ने 12 नवंबर को दिनद’हाडे क्रेटा कार सवार दो स्वर्ण व्यसायी को गोली मारकर घा’यल कर भारी मात्रा में सोना लू’टकां’ड की घट’ना को अं’जाम दिया था। इस घ’टना में बदमा’शों ने कार ड्राइवर को गो’ली मा’रकर मौ’त के घा’ट उतार दिया था।अप’राधियों की गिर’फ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चु’नौती बनी हुई थी।सोना ब’रामदगी के बाद लू’टकां’ड के उ’द्भेदन की संभावना जग ‘गई है। हालांकि इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
Leave a Reply