स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में बेहतर सफाई व सभी इलाकाें में डोर टू डोर कू’ड़ा कलेक्शन शुरू होने के बाद नगर निगम यूजर चार्ज वसूलना शुरू कर देगा। यह व्यवस्था शुरू हाेने के बाद सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने पर जु’र्माना देना पड़ेगा। इसे लेकर मेयर सुरेश कुमार व नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने मंगलवार को अ’धिकारियों के साथ विमर्श किया। यूजर चार्ज कब से वसूला जाएगा, यह तिथि ताे अभी तय नहीं हुई है। पर, मार्च से वसूली शुरू की संभावना है।
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि यूजर चार्ज कब से लिया जाएगा, इस पर जल्द ही निर्णय हाेगा। शहरवासियाें पर हम कोई अतिरिक्त बोझ डालना नहीं चाहते। दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के तहत यूजर चार्ज लेना अनिवार्य है। यह फैसला 2017 में ही लिया गया था। किससे कितना चार्ज लेना है और कितना जुर्माना वसूलना है यह सब पहले से तय है। स्वच्छ भारत मिशन की प्रतियाेगिता में पि’छड़ने पर कई तरह के फंड से शहर वंचित हो सकता है।

मुजफ्फरपुर में सभी वार्डाें में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं हो पा रहा है। संभवत: 26 जनवरी तक 28 नए ऑटो टिपर मिल जाएंगे ताे सभी वार्डाें में यह सुविधा शुरू करा दी जाएगी। प्रत्येक वार्ड में दो-दो वॉलंटियर व ड्राइवर की तैनाती होगी। वे निगम की ड्रेस में हाेंगे। यह सब आउट सोर्स पर होगा।

4 साल पहले जो डस्टबिन बांटे गए थे, वाे टूट चुके हैं। बोर्ड की सहमति से उनकी भी खरीदारी होगी। 4 करोड़ रुपए की लागत से अन्य सफाई उपकरण खरीदे गए हैं। बैठक में अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, उपनगर आयुक्त हीरा कुमारी, सिटी मैनेजर ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।
सूतापट्टी के व्यवसायियों ने स्वकर में सहयोग का दिया भरोसा, जागरूकता रथ हुआ रवाना

नगर आयुक्त व व्यवसायियों ने चैंबर ऑफ कॉमर्स से स्व कर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया। वार्ड 20 के पार्षद संजय केजरीवाल की पहल पर नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने मंगलवार को वहां पहुंच व्यवसायियों संग विमर्श किया। पार्षद ने कहा कि होल्डिंग स्वामी 23 जनवरी तक योजना का लाभ उठाएं।
खासकर नए मकान बनाने या विस्तारीकरण करनेवाले काे ज्यादा लाभ हाेगा। मौके पर चैंबर अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, पूर्व मेयर विमला देवी तुलस्यान, वयोवृद्ध शिवशंकर शर्मा, राजद नेता डॉ. इकबाल मोहम्मद शमी, व्यवसायी सज्जन शर्मा, राजीव केजरीवाल, पवन बंका, अरुण साहू, शिव बंका, पिंटू तुलस्यान, सुनील बंका, प्रमोद मोदी, उदय शंकर रजक आदि मौजूद थे।


Leave a Reply