‘बिग बॉस 13’ के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हिन्दुस्तानी भाऊ अपनी केयर और मस्ती से सबका दिल जीते हुए हों। घर के अंदर मौजूद हर शख्स उनके साथ मस्ती करता है और उनकी इज्ज़त करता है। भाऊ का अभी तक घर में किसी के भी साथ कोई बड़ा झ’गड़ा नहीं हुआ है, लेकिन आज के एपिसोड में भाई के भी सब्र का बांध टू’टने वाला है। आज भाऊ और विशाल के बीच ज’मकर ब’हस होगी। दोनों एक दूसरे को धम’की देते दिखेंगे।कलर्स ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है उस दिख रहा है कि विशाल उस लॉकर के पास खड़े हैं जहां कंटेस्टेंट को अपने सेब सुरक्षित रखने हैं। वहीं भाऊ उनके सामने बैठकर खाना खा रहे होते हैं, तभी दोनों के बीच किसी बात पर बहस शुरू हो जाती है।
विशाल, भाऊ को बोलते हैं ‘तू त’ड़ाक बंद.. जो खून आपकी रगों में बह रहा है वही हमारी रगों में भी बह रहा है’। विशाल की बात सुनकर भाऊ का खून खौल जात है और वो गुस्से में विशाल के पास जाकर कहते हैं कि ‘अगर तू घर के बाहर होता तब देखता तुझको कि मैं कौन हूं, और मैं कौन हूं ये घर से बाहर जाने के बाद तुझे जरूर दिखाऊंगा’। इसके बाद विशाल भी उनसे कहते हैं कि अगर ये आपका तरीका है तो अपना भी अलग तेवर है।‘बिग बॉस’ के घर में इस वक्त ‘बीबी कॉलेज’ टास्क चल रहा है इस टास्क में चार कंटेस्टेंट टीचर बने हैं और बाकी सब स्टूडेंट।
शहनाज़ (इंग्लिश टीचर), सिद्धार्थ शुक्ला (डांस टीचर), हिन्दुस्तानी भाऊ (हिन्दी टीचर) और हिमांश खुराना (पीटी टीचर) बने हैं। इस टास्क में टीचर को अपनी क्लास के किसी भी एक स्टूडेंट जो उसे सबसे अच्छा लगे, उसे सेब देना होगा, जिस स्टूडेंट को सेब मिलेगा वो कैप्टेंसी का दावेदार हो जाएगा। वहीं गार्डन एरिया में एक स्कूटर रखा हुआ है उस स्कूटर पर टीचर के लिए कुछ लिखना है। जिस टीचर के स्कूटर पर सबसे कम लिखा गया होगा वो भी कैप्टेंसी के लिए दावेदार हो जाएगा।
Leave a Reply