Breaking NewsCricketSPORTS

बड़ी खबर: 21 शतक ठो’कने वाले शेहान जयसूर्या ने श्रीलंकाई टीम से तो’ड़ा रिश्ता, परिवार समेत छोड़ेंगे देश

नई दिल्ली. श्रीलंका क्रिकेट टीम को शुक्रव्रार को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उसके एक प्रतिभावान ऑलराउंडर ने टीम से नाता तोड़ लिया. शेहान जयसूर्या (Shehan Jayasuriya) ने श्रीलंका क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर लिया है, उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी दी. शेहान जयसूर्या ने बोर्ड को बताया कि वो देश छोड़कर अमेरिका बस रहे हैं. शेहान अपने पूरे परिवार के साथ श्रीलंका छोड़ रहे हैं.

 बता दें शेहान जयसूर्या (Shehan Jayasuriya) ने श्रीलंका के ल�

बता दें शेहान जयसूर्या (Shehan Jayasuriya) ने श्रीलंका के लिए 30 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. शेहान ने 12 वनडे और 18 टी20 मैचों में शिरकत की है. शेहान ने वनडे में एक अर्धशतक लगाया है. वहीं घरेलू क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 21 शतक लगाए हैं.

 29 साल के शेहान जयसूर्या पिछले साल उस वक्त चर्चा �

29 साल के शेहान जयसूर्या पिछले साल उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली थी. श्रीलंका की टीम ने महज 28 रनों पर 5 विकेट गंवा दिये थे लेकिन इस बल्लेबाज ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए सभी का दिल जीत लिया. शेहान ने दसुन शनाका के साथ मिलकर 177 रनों की साझेदारी की थी.

 बता दें बीते कुछ महीनों में कई क्रिकेट खिलाड़ि�

बता दें बीते कुछ महीनों में कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना देश छोड़कर अमेरिका में बसने का फैसला किया है. इसमें कोरे एंडरसन, समी असलम, डेन पीट शामिल हैं. वहीं रस्टी थेरॉन पहले ही अमेरिका के लिए डेब्यू कर चुके हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.