#BREAKING; देश के सर्वाधिक प्र’दूषित शहरों में मुजफ्फरपुर तीसरे स्थान पर, देखें लिस्ट…
November 27, 20190
शहर की हवा में ज’हरीले तत्वों की मात्रा में कमी नहीं आ रही है। मंगलवार को भी मुजफ्फरपुर देश का तीसरा सर्वाधिक प्र”दूषित शहर रहा। मंगलवार को मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतम 450 तक पहुंचा, जबकि न्यूनतम 343 पर आकर रुका। इससे कई गुना अधिक शुद्ध हवा तो दिल्ली की रही, जहां एक्यूआई अधिकतम 362 तक गया और न्यूनतम 143 तक आया। मंगलवार को भी शहरवासियों पर आम दिनों की तरह की प्र’दूषण की मार पड़ी। शहर की हवा में पार्टिकल मेटेरियल (पीएम 2.5) की मात्रा 450 तक पहुंच गई। पीएम 2.5 की न्यूनतम मात्रा भी अन्य शहरों से कई गुना अधिक पायी गयी। न्यूनतम मात्रा 343 पर आकर रुका। वैसे देश का सर्वाधिक प्रदू’षित शहर मंगलवार को हावड़ा माना गया। हावड़ा की हवा में पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 456 पायी गयी, जबकि इसकी न्यूनतम मात्रा 311 रही।
हावड़ा के बाद प्रदू’षण के मामले में देश का दूसरा शहर पटना रहा। पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स बता रहा था कि मंगलवार को यहां पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 455 रही, जबकि न्यूनतम मात्रा 377 पर आकर रुकी। चौथे स्थान पर उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद रहा। गाजियाबाद में पीएम 2.5 की अधितम मात्रा 394 व न्यूनतम मात्रा 176 पायी गई। पांचवें स्थान पर झारखंड का झरिया शहर रहा जहां पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 379 थी व न्यूनतम 176 थी। देश की राजधानी दिल्ली प्रदू”षण के मामले में मंगलवार को छठ स्थान पर रहा। दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा अधिकतम 362 मापी गई, जबकि न्यूनतम 143 मापी गई।
Leave a Reply