आज दिनांक 01.01.2021 को तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (सुधा /तिमुल ) मुजफ्फरपुर नववर्ष मिलन समारोह आयोजित मानाया गया जिसमें संघ के माननीय प्रबंध निदेशक श्री हृदय नन्द सिंह ने भी भाग लिया। जिसकी अध्यक्षता श्री उमाकान्त ठाकुर, उप प्रबंधक (संग्रहण) विपणन के द्वारा किया गया जिसमें संघ में कार्यरत चतुर्थवर्गीय श्रेणी के कर्मीयो उपहार स्वरुप नगद राशि एवं मिठाई का वितरण कर उनके द्वारा तिमुल प्रागंण को स्वच्द बनाये रखने में उनकी भुमीका का विस्तृत चर्चा किया गया एवं उन्हें विशेष सम्मान दिया गया । कार्यक्रम में श्री प्रभाकर सिन्हा, श्री फूल कुमार झा, श्री सुरेश कुमार गुप्ता, श्रीमति पूर्णीमा कुमारी,श्रीमती प्रतिमा सिन्हा, श्री रामाकांत ठाकुर, श्री मुकुल श्री विवेक कुमार झा, श्री राजीव कुमार, श्री शिवशंकर प्रसाद सिंह, श्री संजय कुमार, श्री चन्दन कुमार, श्री शशीभूषण कुमार सहित कार्यरत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।













Leave a Reply