Breaking NewsNationalReligion

बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पुरे परिवार को भु’गतनी पड़ सकती है परे’शानी, जानें…

हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को वि’घ्नहर्ता कहा जाता है। यानी ऐसे देव जिनकी उपस्थिति में कभी कोई वि’घ्न नहीं आ सकता है। ऐसी मान्यता प्रचलित है कि गणेश जी अपने भक्त की हर दुः’ख और परे’शानी को हर लेते हैं।बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित माना जाता है तो इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहां बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे भी काम जिन्हें बुधवार को नहीं करना चाहिए। इस दिन ऐसे काम करने पूरे परिवार को प’रेशानी उठानी पड़ सकती है।

– बुधवार के दिन भूलकर भी किन्नर का अपमान नहीं करें वरना नु’कसान होगा।

– बुधवार के दिन पान नहीं खाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन पान खाने से धन की हानि हो जाती है।

– इस दिन को दूध जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे खीर बनाना, दूध उबलना आदि ना ही करें तो अच्छा है।

– नए कपड़े और जूते ना तो खरीदना चाहिए और न ही पहनना चाहिए वरना नुकसान होता है।

– इस दिन किसी भी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए। साथ ही टूथपेस्ट, ब्रश और कोई भी ऐसी चीज जो बाल से संबंधित है उसे नहीं खरीदना चाहिए वरना बहुत बु’रा होता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.