गायघाट। कम राशन मिलने एवं डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शिवदाहा पंचायत अन्तर्गत जहांगीर पुर के दर्जनो ग्रामीणों ने बीडीओ से आवेदन देकर शिकायत की है। राशन कार्ड धारियों ने डीलर शिव कुमार यादव पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। इसको लेकर जिला व प्रखंड आपूर्ति समेत बीडीओ को आवेदन देकर शिकायत की है ।
बीडीओ को दिए गए आवेदन में उपभोक्ता रमीता देवी, ज्योति देवी, प्रमिला देवी, कल्पना देवी, सुनीता देवी, रंजु देवी, आरती देवी, रूबी देवी, निलम देवी, गीता देवी, मंदिरा देवी, बबीता देवी सहित एक दर्जन से अधिक कार्डधारियों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए कहा है कि डीलर ने प्रत्येक महीने राशन उठाव कर गबन करता है। प्रत्येक दो महीने का राशन गबन करता है। दो माह का राशन और चना भी नहीं मिला है। डीलर के पास इसकी शिकायत करने जाते हैं। साफ तौर पर कहा जाता है कि एक माह का राशन मिलेगा। एक माह का राशन लेना है, अन्यथा वह भी राशन नहीं दी जाएगी।ग्रामीणों की माने तो चना वितरण में बड़ी गड़बड़ी हुई थीं। इस मामले में अबतक कोई जांच नहीं हो सका। बीडीओ डां विमल कुमार ने बताया कि आवेदन मिलीं हैं। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कारवाई होंगी।




Leave a Reply