Breaking NewsTECHNOLOGYWorld

अच्छी खबर; अब महज 4 घंटे में तय होगी करीब 6 हजार KM की दूरी, जानें किराया…

जल्‍द ही लगभग छह हजार किमी की तीन से चार घंटे में पूरी हो जाया करेगी। इसको लेकर नासा के अलावा बूम सुपरसोनिक कंपनी भी लगातार इस तरफ काम कर रही है। नासा की बात करें तो उसने एक सुपरसोनिक विमान बनाया है जो 940 मीटर प्रति घंटे की र’फ्तार से उ’ड़ान भर सकता है। इसका सीधा सा अर्थ है कि लदंन से न्‍यूयॉर्क की दूरी महज चार घंटे में पूरी कर ली जाएगी। इस दूरी को तय करने में फिलहाल आठ घंटे का समय लगता है। नासा ने जो विमान तैयार किया है उसका नाम क्‍वाइट (quiet) है। चालीस सीटों के इस विमान में सफर करने के लिए भविष्‍य के यात्रियों को £5,774 खर्च करने होंगे।

भारतीय मुद्रा में यदि बात करें तो इस दूरी को तय करने के लिए 533348 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि कॉनकॉर्ड में सफर करने वाले यात्रियों को इस दूरी के लिए दस हजार पाउंड या 923706.90 रुपये चुकाने पड़ते थे। इस लिहाज से नासा के नए विमान से यह दूरी कुछ सस्‍ती दरों पर पूरी हो सकेगी। कॉनकॉर्ड विमान की शुरुआत 4 मार्च 1969 को हुई थी। इस विमान का निर्माण एयरोस्पेशियल और ब्रिटेन की कंपनी बीएसी ने किया था। 26 नवंबर 2003 को इस विमान ने आखिरी बार उड़ान भरी थी। इस विमान की सबसे बड़ी खासियत इसकी सुपरसोनिक स्‍पीड थी, जिसकी वजह से यह लंदन से न्‍यूयॉर्क के बीच की दूरी करीब चार घंटे में पूरी कर लेता था। इसके पूरे कार्यकाल में केवल एक ही बार यह विमान दुर्घ’टना का शि’कार हुआ था। 25 जुलाई 2000 को एयर फ्रांस का का एक विमान न्‍यूयॉर्क जाते समय दुर्घ’टना काशि’कार हो गया था जिसमें 3 लोगों की मौ’त हो गई थी। नासा के इस विमान के अलावा कंपनी बूम सुपरसोनिक जिस नए मैक 2.2 विमान पर काम कर रही है उसको उसने Overture का नाम दिया है। कंपनी ने इसी वर्ष जनवरी में इसकी घोषणा की थी। कंपनी को उम्‍मीद है कि यह विमान इस वर्ष के अंत तक उड़ान भरने लगेगा। कंपनी ने इसके हाफ साइज प्रोटोटाइप को XB-1 का नाम दिया है।

इस विमान पर करीब 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किए जा रहे है. क्‍वाइट (quiet) से यदि इस विमान की तुलना की जाए तो Overture में इससे कहीं अधिक 55 यात्री सफर कर सकेंगे। यह विमान एक बार में 8336.4 किलोमीटर तक उड़ सकने में सक्षम होगा और लंदन से न्‍यूयॉर्क की दूरी महज तीन घंटे पचास मिनट में पूरी कर लेगा। इस प्रोजेक्ट में स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने भी निवेश किया है। कंपनी का यहां तक कहना है कि इस विमान में सफर करने वालों को आम विमान के बिजनेस क्‍लास के बराबर ही खर्च करना होगा। इस विमान में तीन इंजन होंगे और यह दूसरे सुपरसोनिक विमानों की तुलना में 30 फीसद कम आवाज करने वाला विमान होगा। नासा जो सुपरसोनिक बूम विमान तैयार कर रहा है उसको उसने X-59 का नाम दिया है।

आपको बता दें कि जब कोई विमान साउंड बेरियर को पार करता है तो इसको बूम कहा जाता है। कॉनकॉर्ड की ही बात करें तो 1,354 मीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से उड़ान भरता था। दूसरे विमानों की बात करें तो यह करीब 600 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरते हैं। X-59 को डिजाइन करते हुए वैज्ञानिकों ने इस बात का ध्‍यान रखा है कि सुपरसोनिक स्‍पीड पर उड़ान भरते समय इससे होने वाली आवाज कम से कम हो।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.