जाने-माने गणित के टीचर पार्थ टांक ने डि’प्रेशन की वजह से आत्मह’त्या कर ली है. घ’टना गुजरात के अहमदाबाद के पालडी इलाके की बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि पार्थ काफी लंबे समय से डि’प्रेशन के शि”कार थे और एक मनोचिकित्सक से अपना इलाज करवा रहे थे.
बता दें कि पार्थ अहमदाबाद में गणित के काफी मशहूर टीचर थे, उनसे ट्यूशन पढ़ने के लिए छात्रों को एक साल पहले से बुकिंग करानी पड़ती थी. पालडी धरणीधर देरासर के पास मौजूद मंगलतीर्थ परिसर में पार्थ टांक गणित के ट्यूशन की क्लास चलाते थे. उन्होंने ‘टीचर ऑफ द ईयर’ नाम की एक गुजराती फिल्म भी बनाई थी.
बताया जा रहा है कि पार्थ सुबह-सुबह अपने दिनचर्या के अनुसार जिम गए थे और वहां उन्होंने कसरत भी की थी लेकिन अचानक 9 बजते ही जिम के बाहर किसी के गिरने की आवाज सुनाई दी. लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो पार्थ जमीन पर पड़े हुए दिखाई दिए. पार्थ टांक के ड्राइवर ने इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.



Leave a Reply