BREAKING बेनीबाद में सरकारी धन राशि का दुरूपयोग, नल जल योजनाओं में लाखों का गबन, शिकायत
दीपक कुमार। गायघाट
गायघाट। थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी अन्तर्गत कांटा पिरौछा उतरी पंचायत के पिरौछा में वार्ड संख्या 12, 13 में नल जल योजनाओं में लाखों का गबन हुआ है। सरकारी धन राशि का दुरूपयोग कर गड़बड़ी की गई है। इस मामले में ग्रामीण नवल राय ने बीडोओ से आवेदन देकर शिकायत की है।ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी कार्य में गड़बड़ी की गई है। आधा अधूरा कार्य कर छोड़ दिया है। लेकिन अबतक नल का जल किसी को नहीं मिल पाया है। बता दें कि सरकार के निर्देश पर नल योजनाओं की जांच को लेकर डीएम के निर्देश पर टीम निर्धारित किया गया है ।जिसके बाद हर प्रखंड में पहुंचकर जा की जा रही है।बताते चलें कि इस पंचायत में 2017, 2018 में कार्य शुरू की गई थी।ग्रामीणों की शिकायत पर जांच का भी आदेश दिया गया लेकिन जांच अबतक नहीं हो सका। सरकारी धन राशि का दुरूपयोग पूरा करने में पंचायत के मुखिया समेत कई जनप्रतिनिधियों का भूमिका बताया जा रहा है। नल जल योजना के कार्य को कागज पर दिखा कर लाखों रुपया का गबन किया गया है। अगर इसकी जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।बहरहाल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक सरकारी कार्यक्रम में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना को लेकर कई दावे किए थे लेकिन उन दावों की हकीकत क्या है यह किसी से छिपी नहीं है। अब आगे देखना है कि नल जल योजना के नाम पर जिस तरह से बिहार के विभिन्न पंचायतों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, उस पर अंकुश लगाने और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को शिकंजे में लेने के लिए नीतीश सरकार क्या कदम उठाती है।वहीं बीडीओ डां विमल कुमार ने बताया कि आवेदन मिलीं हैं। जांच के बाद जो तथ्य सामने आए उस पर कारवाई होंगी।



Leave a Reply