मुजफ्फरपुर : श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ।राधे राधे।।इस कोरोना काल से त्रस्त मानवता के परित्रणार्थ एवं लोक मंगल की कामना से स्थानीय नागरिकों,भक्तों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा श्री चैतन्य भागवत समाज मुजफ्फरपुर एवं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय दामूचौक मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के खेल प्रांगण में दिनांक 20 दिसंबर 2020 दोपहर 2:30 बजे से संध्या 5:30 बजे तक से दिनांक 26 दिसंबर 2020 तक श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा विशुद्ध भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसकी प्रशासनिक अनुमति प्राप्त हो गई है । कथा व्यास के रूप में श्री धाम वृंदावन से श्रीमन माध्व गौरेश्वर जगतगुरु श्री राधाबल्लभ दास देवाचार्य जी महाराज श्री की भी सहमति प्राप्त हो गई है । इस संबंध में कथा आयोजन के अध्यक्ष भूप नारायण पांडे ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक निर्देशों के अनुपालन यथा श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था,सैनिटाइजेशन, विधि व्यवस्था ,दो गज की दूरी,मास्क की अनिवार्यता आदि विषयों पर तैयारी पूर्ण हो चुकी है। दिनांक 20 दिसंबर 2020 को सुबह 10:00 बजे से भव्य कलश यात्रा का कार्यक्रम रखा गया है ।श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन मंडल की आज की बैठक में राम नरेश मिश्रा,राजीव कुमार , साकेत कुमार, अजय किंकर , दिलीप चौधरी , मनोज कुमार, अटल बिहारी, सुधीर कुमार सिंह , श्रेयस भारद्वाज ,शंभू प्रसाद सिंह, अखिलेश मिश्रा ,शरद चंद्र शर्मा,विभो कुमार आदि प्रमुख थे।



Leave a Reply