BIHARBreaking NewsPATNA

#PATNA; आज राजगीर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे CM नीतीश, देखें…

बिहार के सीएम नीतीश कुमार राजगीर के लिए रवाना हो चुके हैं. राजगीर में आज सीएम नीतीश कुमार राजगीर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के कन्वेंशन सेंटर हॉल में पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम नीतीश कुमार राजगीर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.बता दें कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की का’र्यवाही में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री राजगीर के लिये रवाना हो गए हैं. दरअसल विधानसभा में हं’गामा के बाद का’र्यवाही स्थगित कर दी गई थी जिसके बाद सीएम राजगीर के लिए रवाना हो गए हैं.राजगीर महोत्सव में स्टॉल लग गए हैं और स’जावट पूरी हो गई है. इस दौ’रान जल जीवन हरियाली आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.

साथ ही राजगीर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. इस बार मशहूर ग़ज़ल गायक और पद्मश्री से सम्मानित पंकज उधास भी लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगे. पंकज उधास की मखमली आवाज का आनंद भी पर्यटक उठा सकेंगे. इनके अलावा कई अन्य नामचीन कलाकारों को भी महोत्सव में बुलाया गया है.राजगीर महोत्सव में पंडालों में बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर भी कई कार्टून भी बनाए गए हैं. आयोजन से जुड़े जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि देश-विदेश के पर्यटक राजगीर महोत्सव में आते रहे हैं.

इसके मद्देनजर हर तरह का इंतजाम किया जा रहा है. महोत्सव में दंगल प्रतियोगिता, तांगा दौड़, सद्भावना मार्च, महिला महोत्सव, नु’क्कड़ नाटक, रंगोली के अलावा कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे. बच्चों के मनोरंजन के लिए फन-जोन, खाने-पीने के स्टॉल आदि की भी व्यवस्था है. महोत्सव के लिए राजगीर को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.