मुजफ्फरपुर । टावर चौक से अखाड़ा घाट की बीच में सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटाने हेतु अभियान चलाया गया।
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से नगर निगम कर्मियों द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई । आज शनिवार को नगरनिगम कर्मियों द्वारा अभियान चलाते हुए सरैयागंज,टावर चौक, सिकंदरपुर चौक, कृष्णा सिनेमा से लेकर अखाड़ाघाट रोड में अतिक्र’मणकारियों के खिलाफ का’र्रवाई करते हुए उनके सामानों को जप्त कर लिया गया और जुर्माना भी लगाया गया।
इस दौरान अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने कहा कि शहर में सुचारु रूप से यातायात व्यवस्था लागू करने की दिशा में नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थलों पर अति’क्रमणकारियों के खि’लाफ का’र्रवाई करते हुए दोबारा अति”क्रमण नहीं करने की स’ख्त चे’तावनी दी गई है ।सुचारु यातायात व्यवस्था लागू करने की दिशा में सभी सार्थक कदम उठाये जा रहे हैं।



Leave a Reply