BIHARBreaking NewsCRIMEGAYASTATE

#GAYA; SBI के असिस्टेंट मैनेजर के जेब से मिला 3.15 बोर का ज़िंदा का’रतूस, महाबोधि मंदिर में हुई गिर’फ्तारी…

महाबोधि मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार की दोपहर के बाद मंदिर घूमने आये एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर को 3.15 बोर के एक जिं’दा का’रतूस के साथ प’कड़ लिया। लाल पत्थर चेकपोस्ट को पार करने के बाद मंदिर परिसर के चेकपोस्ट पर सुरक्षा जांच के क्रम में मैनेजर को प’कड़ा गया।तला’शी के दौ’रान मैनेजर के पैंट की जेब से कार’तूस बरा’मद हुआ है। वहीं मैनेजर के साथ रहे एक अन्य युवक मौ’के से फ’रार हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने मा’मले की सूचना पुलिस के वरीय अधि’कारियों को दी। पुलिस के ह’त्थे चढ़े मैनेजर की पहचान गया शहर के दं’डीबाग मुहल्ला निवासी विभूति भूषण के पुत्र कुणाल भूषण के रूप में हुई है।

आरो’पित कुणाल झारखंड के देवघर जिले के किसी ब्रांच में का’र्यरत हैं। वे बोधगया एसबीआई में भी काम कर चुके हैं। पुलिस से पूछताछ में आ’रोपित ने बताया कि घर में चाचा के नाम से हथि’यार का ला’इसेंस निर्गत है। जे’ब से का’रतूस कैसे निक’ला, यह उसे भी नहीं पता चला। उसके साथ रहे दूसरे युवक के बारे में मैने’जर ने पुलिस को बताया कि वह जिस ब्रांच में का’र्यरत है, उसी ब्रांच के ड्राइवर का वह बेटा है. महाबोधि मंदिर सुरक्षा प्रभारी सुनील कुमार व बोधगया के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आ’रोपित से अलग-अलग पूछ’ताछ की। आरो’पित का सत्यापन पुलिस अधिकारी कराने में जु’टे हैं।

इसके बाद आगे की का’र्रवाई की जाये’गी। जिस समय आ’रोपित का’रतूस के साथ प’कड़ाया, उसके करीब 10 मिनट पहले आईजी, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, सलाहकार समिति के सदस्य समेत कई अधिकारी मंदिर से घू’मकर बाहर निकले थे, वहीं मंदिर की सुरक्षा को लेकर चर्चा है कि पुख्ता जांच के बाद भी लाल पत्थर चेकपोस्ट से आ’रोपित अंदर तक कैसे पहुंच गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.