सदर अस्पताल में चो’री, जरूरी कागजात और कीमती दवाइयों पर हाथ साफ. देर रात चो’रों ने सदर अस्पताल के दवा स्टोर का गे’ट तो’ड़कर चो’री कर लिया है. जिसकी जानकारी अहले सुबह सदर प्रसासन को तब हुई जब स्वीपर सुबह काम करने के लिए वहां पहुँचे तो देखा कि स्टोर का कमरे का दरबाजा टू’टा हुआ है उन्होंने इसकी जानकारी स्टोर कीपर को दी.
स्टोर कीपर मौके पर पहुँच तो देखा कि गेट का ताला टू’टा हुआ था और कमरे के अंदर से कीमती दबाई और आवश्यक कागजात पंजी गा’यब थे. लिहाजा स्टोर कीपर ने इसकी जानकारी सीएस सहित सदर पुलिस को दी है ,फिलहाल कौन कौन से पंजी गा’यब हुए हैं और कितनी दवाइयां चो’री हुई है इसकी जां’च की जा रही है.
Leave a Reply