Breaking NewsCricketSPORTS

#INDvsBAN: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला..

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले डे नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीता है। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।इस मुका’बले के लिए भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। बांग्लादेश की टीम में दूसरे टेस्ट के लिए दो बदलाव किया गया है। अल अमीन और नईम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। ताइजुल और मेहदी हसन को बाहर किया गया है. बांग्लादेश के खि’लाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट को यादगार बनाना चाहेगी। भारतीय टीम कोलकाता में पहली बार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।

भारत ने दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश से पारी और 130 रन से जीता था।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मैच से पहले बेल बजाकर मैच के आगाज का ऐलान किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इन दोनों के साथ यहां मौजूद थे।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।

बांग्लादेश: इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), नईम, मुस्ताफिजुर रहमान, अबू जयाद, अल-अमीन हुसैन।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.