BIHARBreaking NewsCRIMESTATE

#BIHAR; द’बंगों की अब खै’र नहीं, RAF की तरह तैयार हो रहा है दं’गा निरो’धी ब’ल, देखें…

ज्यादा दिन नहीं बीते जब दं’गों को लेकर NCRB यानी नेशनल क्राईम रि’कॉर्ड ब्यूरो (National Cr’ime Records Bureau) ने अपनी रिपोर्ट में बिहार (Bihar) को देश में सबसे ज्यादा दं’गा (Ri’ot) वाला राज्य बता कर स’नस’नी’ फै’ला दी थी. इसी रिपोर्ट का असर है या कुछ और, दंगों से नि:पटने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarter) गं’भीर हो गया है. सरकार के निर्देश पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने दं’गाइयों और उपद्र’वियों से नि’पटने के लिए राज्य में अलग से दं’गा पुलिस ब”ल (Anti Riot F’orce) के गठन पर काम करना शुरू कर दिया है. जल्द ही बिहार पुलिस का अपना दंगा निरोधी बल होगा.

अगले साल से यह बल अस्तित्व में आ जाएगा. 55 कंपनियों वाले दं’गा नि’रोधी बल के लिए ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है. एनसीआरबी की रिपोर्ट पर देशभर में हुई किरकिरी के बाद दं’गाइयो से निपटने के लिए बिहार पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. सरकार के निर्देश के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय की पहल पर प्रत्येक जिले में बीएमपी और जिला पुलिस के जवानों से दंगा विरोधी बल का गठन किए जाने का प्रस्ताव है. बिहार सैन्य पुलिस के तीन बटालियन का फिलहाल इसके लिए चयन किया गया है. बटालियन 6 और 7 के अलावा बिहार सैन्य पुलिस की महिला बटालियन को भी दंगा निरोधी बल में शामिल किया गया है. एक बटालियन में 6 कंपनियां शामिल होती हैं, इस हिसाब से 18 कंपनियां दंगा निरोधी बल में शामिल की गई हैं. सभी कंपनियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. ट्रेनिंग इस तरीके दी जा रही है कि थोड़ी सी स:ख्ती में ही यह बल हा’लात पर नियंत्रण कर सके सबसे बड़ी बात यह है कि इस बल की वर्दी और टोपी अलग रंग की होगी.

बैज बिहार सैन्य पुलिस और जिला पुलिस की तरह ही होगा. अगले साल से दंगा निरोधी बल काम करने लगेगा. पटना में जहां इसकी दो कंपनियां तैना’त रहेंगी, वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में एक-एक कंपनी और छोटे जिलों में आधी कंपनी की तैनाती होगी. जिला स्तर पर गठित होनेवाले बल का चयन जिला पुलिस के जवानों से होगा. दं’गा नि’रोधी कंपनी को सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स की तर्ज पर तैनात किया जाएगा. दं’गा ब’ल के ट्रेनर जमशेदपुर में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.