पति जो भी पैसा क’माते हैं, उसे श’राब में खर्च कर देते हैं, जिससे परिवार के सदस्यों को खाने-पीने में भी सम’स्या उ’त्पन्न हो चुकी है। आवेदन में जीवन ने आ’ग्रह किया है कि पति की ह’त्या करने के बाद उन पर कोई कानूनी का’र्रवाई नहीं की जाए। उनकी दो बच्चियां हैं, जिसकी परवरिश की जिम्मेवारी उन्हीं पर है।जीवन देवी ने आवेदन में यह भी कहा है कि अरविंद शराब पीने के बाद हो”श में नहीं रहता है। उनकी दो बेटियां हैं। श’राब पीने के बाद अरविंद अक्सर नं’गा हो जाता है। जिससे यह ख’तरा बना रहता है कि वह कहीं बेटियों के साथ कुछ ग’लत नहीं कर दें।
जीवन देवी ने बताया कि मोहल्ले में श’राब बंद करने के लिए कई बार एसडीओ के पास और नामकुम थाना में आवेदन दिया गया है। लेकिन अब तक न तो पुलिस ने कोई का’र्रवाई की और न ही उ’त्पाद विभाग। पुलिस कई बार मुहल्ले में आयी, का’र्रवाई करने की बजाए फोटो खीं’चकर चली गई।
Leave a Reply