Breaking NewsJHARKHANDRANCHI

अ’जीबोगरीब; SP के पास पहुंची महिला और बोली- ‘पति की ह’त्या करने अनुमति दीजिए साहब’

झारखंड में रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह की रहने वाली जीवन देवी पति अरविंद टोप्पो के शरा’ब पीने की ल’त से परे’शान है। श’राब पीने के बाद पति की प्रता’ड़ना से तं’ग आकर जीवन उसकी ह’त्या करने पर आ’मादा है। उसने रांची के उपायुक्त और एसएसपी से अपनी पति की ह’त्या करने की अनु’मति मांगी है। इस संबंध में उन्होंने दोनों को आवेदन दिया है।जीवन देवी की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि लोवाडीह के मनारकोचा में वह अपने पति और बच्चों के साथ रहती है। घर के अगल-बगल और मुहल्ले में श’राब के कई अ’ड्डे और फै’क्ट्री भी हैं। इसी वजह से उनके पति अरविंद को ‘श’राब पी’ने की आ’दत हो गई है। श’राब पी’ने के बाद उनके पति न सिर्फ घर में ‘तो’ड़-फो’ड़ करते हैं, बल्कि उनसे और बच्चों के साथ भी मा’रपी’ट व ‘गा’ली-गलौ’ज किया करते हैं।

पति जो भी पैसा क’माते हैं, उसे श’राब में खर्च कर देते हैं, जिससे परिवार के सदस्यों को खाने-पीने में भी सम’स्या उ’त्पन्न हो चुकी है। आवेदन में जीवन ने आ’ग्रह किया है कि पति की ह’त्या करने के बाद उन पर कोई कानूनी का’र्रवाई नहीं की जाए। उनकी दो बच्चियां हैं, जिसकी परवरिश की जिम्मेवारी उन्हीं पर है।जीवन देवी ने आवेदन में यह भी कहा है कि अरविंद शराब पीने के बाद हो”श में नहीं रहता है। उनकी दो बेटियां हैं। श’राब पीने के बाद अरविंद अक्सर नं’गा हो जाता है। जिससे यह ख’तरा बना रहता है कि वह कहीं बेटियों के साथ कुछ ग’लत नहीं कर दें।

जीवन देवी ने बताया कि मोहल्ले में श’राब बंद करने के लिए कई बार एसडीओ के पास और नामकुम थाना में आवेदन दिया गया है। लेकिन अब तक न तो पुलिस ने कोई का’र्रवाई की और न ही उ’त्पाद विभाग। पुलिस कई बार मुहल्ले में आयी, का’र्रवाई करने की बजाए फोटो खीं’चकर चली गई।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.