BIHARBreaking NewsCRIMESTATE

आ’तंकियों ने विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले को उ’ड़ाने की दी ध’मकी, लिखा- ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद’, जानें…

बिहार के वैशाली जिले में आ’तंकी ह’मले की ध’मकी के म’द्देनजर सु’रक्षा क’ड़ी कर दी गई है। आतं’कियों ने हाजीपुर जंक्शन और विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले को तीन दिन के भी’तर ब’म से उ’ड़ा देने की धम’की दी है। इससे संबंधित पोस्‍टर सा’टा गया, जो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक छात्र ने जिला समाहरणालय के मुख्‍स द्वार के निकट आ’तंकी ह’मले की ध’मकी के पोस्‍टर को देखा। पोस्‍टर में ‘जि’हाद’ व ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा था। यह ध’मकी भी थी कि शब्बीर को रिहा करो नहीं तो हाजीपुर स्टेशन और सोनपुर मेला को तीन दिनों के भीतर ब”म से उ’ड़ा देंगे।

बताया जाता है कि उस छात्र ने पोस्‍टर की तस्‍वीर लेकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस व प्रशासन में ह’ड़कम्‍प म’च गया।हाजीपुर के सदर एसडीपीओ राघव दयाल के निर्देश पर नगर व रेल पुलिस (जीआरपी) तथा आरपीएफ ने हाजीपुर जंक्‍शन की स’घन जां’च की। वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सोनपुर मेला में भी सुरक्षा भी क’ड़ी कर दी गई है। लोगों को किसी भी सं’दिग्ध गतिविधि या वस्तु की सू’चना तुरंत देने का निर्देश दिया गया है।हाजीपुर के सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि हाजीपुर जंक्‍शन और सोनपुर मेला को ब’म से उड़ाने की ध’मकी वाला पोस्‍टर वायरल हुआ है। हालांकि, जां’च के दौ’रान कोई पोस्‍टर नहीं मिला।

सवाल उठाता है कि आखिर मो. शब्‍बीर है कौन, जिसकी रिहाई के लिए आ’तंकी ह’मले की ध’मकी दी गई है? शब्‍बीर बिहार में आ’तंकवाद का स्‍लीपर सेल चलाने वाला एक मदरसा संचालक है। हाजीपुर में एक परिवार ने महुआ बाजार स्थित एक मदरसा (तंजीमी मकतब) के संचालक मो. शब्‍बीर अहमद पर आ’तंकी बनाने के लिए अपने बच्चे (मो. खालिद) को गायब करने का आ”रोप लगाया था। शब्‍बीर बीते नौ सितंबर को खालिद को लेकर ला’पता हो गया था। बाद में पुलिस ने उसे मुंबई में गि’रफ्तार किया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.