Breaking NewsCRIMEUTTAR PRADESH

#UP; पति के हा’दसे की खबर देकर महिला को ले गया जंगल और फिर….

खरखौदा क्षेत्र में कांशीराम आवासीय कॉलोनी के पीछे एक महिला से दु’ष्कर्म करने का मा’मला सामने आया है। पति के सड़क हा’दसे में घा’यल होने की सूचना देकर महिला को आ’रोपी युवक बुलाकर ले गया। ख’तरा भां’पकर महिला बाइक से कू’द गई। इसमें उसके दोनों पै’रों में चो’टें आई। इसके बावजूद आ:रोपी ने उसके साथ दु’ष्कर्म किया। पी’ड़िता ने बुधवार रात नौचंदी थाने पहुंचकर तहरीर दी है।ढबाईनगर निवासी महिला ने बताया कि पति से उसका वि’वाद चल रहा है। ऐसे में वह अपने मायके ढबाईनगर में रह रही है। मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे उसके पति का दोस्त घर आया और पति के सड़क हा’दसे में घा’यल होने की जानकारी दी।

इस बहाने से वह महिला को घर से बुलाकर बाइक पर ले गया। महिला ने बताया कि कांशीराम आवासीय कॉलोनी के पीछे उसने खतरे को भां’प लिया और चलती बाइक से कू’द पड़ी। इसमें उसके दोनों पैर चो’टिल हो गए। आ’रोप है कि इसके बावजूद आ’रोपी ने उसके साथ दु’ष्कर्म किया और फ’रार हो गया। उधर से आ रहे मैजिक वाहन चालक ने पीड़ि’त महिला को ढबाईनगर तक छो’ड़ा। बुधवार सुबह महिला ने परिजनों को जानकारी दी। रात में परिजन नौचंदी थाने पर पहुंचे और युवक को नामजद करते हुए तहरीर दी।दौराला था’ना क्षेत्र के एक गांव के मंदिर में मंगलवार को खेल रही बच्ची के साथ दु’ष्कर्म के आ’रोपी पुजारी को पुलिस ने बुधवार को जे’ल भेज दिया।

बताते चले कि दौ’राला थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर में रहने वाले पुजारी ने मंगलवार की दोपहर मंदिर के प्रागंण में खेल रही गांव निवासी एक मजदूर की दो वर्षिय पुत्री के साथ दु’ष्कर्म किया था। बच्ची को ल’हूलु’हान हा’लत में परिजनों ने सीएचसी पर भ’र्ती कराया था और आ’रोपी पुजारी नंगली आ’ज्जड़ निवासी फेरू को पुलिस के ह’वाले कर दिया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.