बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव मंगलवार की देर शाम फिरोजपुर झिरका के ऐतिहासिक पांडव कालीन मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने यहां करीब दो घंटे मंदिर पर रह कर एकांत में समय बिताया। तेजप्रताप यहां राजनीति पोशाक में नहीं, बल्कि एक साधु संन्यासी की पोशाक में नजर आए। पूर्व मंत्री ने यहां बिहार की राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं की। वह यहां अपने पांच-छ: निजी दोस्तों व साधु-संतों के साथ मंदिर पहुंचे थे।शिवमंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल ने तेजप्रताप यादव के मंदिर पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें भगवान शिव और पार्वती की तस्वीर भेंट की।
पूर्व मंत्री अरावली की पहाड़ियों व हरियाली को देखकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि हरियाणा के मेवात में भी ऐसा कोई ऐतिहासिक और पांडव कालीन मंदिर है। तेजप्रताप यादव यहां वृंदावन से आए थे और देर रात वृंदावन लौट गए।अपने तीखे बयानों के लिए विख्यात तेजप्रताप यादव जब मंदिर पहुंचे तो उनका गेट-अप चेंज नजर आया। अक्सर देखा गया कि वह शिवरात्रि पर शिवभक्त बने नजर आते हैं तो जन्माष्टमी पर वह कृष्ण भगवान जैसी वेशभूषा में नजर आते हैं।
अगर इस मंदिर की आस्था और विशेषता की बात करें तो यहां तेजप्रताप से पहले हरियाणा, राजस्थान के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री, मंत्री, सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के जज तथा कई महकमों के अधिकारी मंदिर पर आकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर चुके हैं। सभी की यहां गहरी और अटू’ट आस्था जुड़ी हुई है।
Leave a Reply